हनुमान जयंती शोभायात्रा भंडारा कार्यक्रम में शामिल हुए सांसद विजय बघेल
भिलाई हनुमान जयंती महोत्सव शोभायात्रा भंडारा के विभिन्न कार्यक्रम में शामिल हुए सांसद विजय बघेल हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी हनुमान जयंती के अवसर पर दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल जी विभिन्न शोभायात्रा भण्डारा कार्यक्रम में शामिल हुए चैत्र मास पुर्णिमा तिथि पर हनुमान जयंती मनाया जाता है हनुमान जी को बजरंगबली, पवन पुत्र, अंजनी पुत्र, केसरी नंदन, मारुति नंदन, पवनसुत, महावीर कपीश और आंजनाथ के नाम से भी पुकारा जाता है हनुमान जी की पुजा करने से कष्ट रोग भय दरिद्रता जडत बुद्धि हिनता का अन्त हो जाता है इन दिन हनुमान भक्त संकट मोचन को प्रसन्न करने के लिए पुरे दिन उपवास रखकर हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं और हनुमान जी की पुजा अर्चना कर शोभायात्रा भंडारा प्रसादी खिचड़ी खिलाई जाती है सांसद विजय बघेल ने अपने हाथों से भक्तों को खिचड़ी प्रसादी परोसा जिसमें सर्व प्रथम अपने निज निवास कार्यायल के निकट में स्थित हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रसाद वितरण किया गया इसी तरहा श्री भ्रदे्श्वर महाकाल शिव मंदिर सेक्टर 05 भिलाई में पोषण वर्मा,बी एन पाण्डेय ,भागचंद जैन , राजेश सिंह,शिव बघेल, सोहन साहू ,राजू कश्यप, नासिर भाई,लेखपाल यदू, रामचंद्र यदू , अशोक त्रिपाठी , नंद कुमार , भोला यदू , दुर्गा प्रसाद ,विनोद श्री सिद्ध दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर ओम क्लब
बजरंग दल रेल नगर चरौदा में भंडारे में सांसद विजय बघेल जी ,सावला राम डाहरे पूर्व विधायक ,शशि बघेल समिति अध्यक्ष डी वेंकट राव प्रमजीत सिंह भगवान श्री राम जी की फोटो फ्रेम भेंट कर सम्मानित किया गया हनुमान मंदिर इंदिरा कालोनी चरौदा में गमछा शाल श्रीफल भेंटकर स्वागत किया गया , दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर जी ई रोड चरौदा में अपने घर से बना प्रसाद का वितरण किया गया, श्री हनुमान मंदिर बजरंग चौक काॅजी हाऊस कुम्हारी में उमेश शुक्ला ,अवधेश शुक्ला ,अवधेश शुक्ला ,दिपक चतुर्वेदी ,रमन शुक्ला, रहे जय हनुमान सेवा समिति कोहका भिलाई में श्री हनुमान जन्मोत्सव समिति युवा जागृति समिति पुराना शिव मंदिर दुर्गा मंच वैशाली नगर भिलाई में शारदा गुप्ता ,निशु पांडेय ,सुरेश मिश्रा फिरोज खान ,सैलेन्द्र सिंह ,बाला जी, मनोज शुक्ला ,मधुसुधन राय, अलोक पाल मोन्टु , हनुमान मंदिर माटल टाऊन महावीर चौक में रमेश दादर, श्री दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर एवं शिवालय सेवा समिति खुर्शिपार भिलाई में हनुमान जयंती के अवसर पर मनोज शर्मिला नाईट भजन कार्यक्रम में शामिल हुए जहां पुजा अर्चना