सेवा अवार्ड से पुरस्कृत हुए डॉ. हरिदास बड़ोदे हरिप्रेम मेहरा

सेवा अवार्ड से पुरस्कृत हुए डॉ. हरिदास बड़ोदे हरिप्रेम मेहरा

सेवा अवार्ड से पुरस्कृत हुए डॉ. हरिदास बड़ोदे हरिप्रेम मेहरा

सेवा अवार्ड से पुरस्कृत हुए डॉ. हरिदास बड़ोदे हरिप्रेम मेहरा



बैतूल : सनराइज एजुकेशन एंड वेलफेयर एसोसिएशन (सेवा) संस्थान के संस्थापक व अध्यक्ष के द्वारा आमला शहर के मेहरा समाज के श्री मनलाल बड़ोदे राधेप्रेम मेहरा (कवि/लेखक/समाजसेवी) व श्रीमती प्रेमली बड़ोदे प्रेमश्री मेहरा (कवयित्री/लेखिका/समाजसेवी) के ज्येष्ठ पुत्र एवं श्रीमती आरती बड़ोदे प्रियाश्री मेहरा (कवयित्री/लेखिका/समाजसेवी) के पतिश्री डॉ. हरिदास बड़ोदे हरिप्रेम मेहरा (शिक्षक/कवि/लेखक/समाजसेवी) को डॉ. अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य एवं समाजहित में निरंतर प्रयासकर सेवारत होने पर संस्थान के द्वारा जनहित में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए "डॉ. बी आर अंबेडकर सेवा अवार्ड-2025" से अलंकृत कर गौरवांवित किया है। 
          आमला शहर सहित ग्राम बानूर बड़ोदे परिवार एवं मूलनिवासी मेहरा समाज का नाम रोशन करके अद्वितीय उपलब्धि के लिए पूरे घर-परिवार में खुशी का माहोल है। सभी ईष्ट मित्रों, रिश्तेदारों, ग्राम, नगरवासियों के द्वारा इनको अनेक बधाइयां व उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना सहित अनंत शुभकामनाएं दी है।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3