शासकीयकरण की मांग भूख-हड़ताल तक पहुंची ?

शासकीयकरण की मांग भूख-हड़ताल तक पहुंची ?

शासकीयकरण की मांग भूख-हड़ताल तक पहुंची ?

शासकीयकरण की मांग भूख-हड़ताल तक पहुंची ?


खरोरा- पुरे छत्तीसगढ़ राज्य के सचिवों द्वारा शासकीयकरण की मांग पर लगभग 26 दिनों से हड़ताल पर बैठे हैं और आज 11 अप्रैल 2025 से क्रमिक भुख हड़ताल पर 5 सचिवगण बैठे हैं तिजु यादव,नारायण चेलक,शिवचरण वर्मा, भरत वर्मा आदि ये सब तिल्दा नेवरा जनपद पंचायत के सचिव परिवार है और प्रतिदिन मांग जब तक पुरी नहीं होगी तब तक क्रमिक भुख हड़ताल सचिवों द्वारा जारी रहेगा सचिवों द्वारा जारी हडताल को विगत एक माह होने जा रहा है लेकिन शासन-प्रशासन शासकीय करण की मांग को पूरा नहीं करना चाह रहा है जिसके चलते सचिव भूख हड़ताल करने पर अमादा हो गये हैं सत्ताधारी सरकार को इनकी कोई चिंता नहीं है जबकि देश की पहली इकाई ग्राम पंचायत है और इस पहली इकाई का काम ग्राम पंचायत सचिव करता है और शासन की तमाम योजनाओ को गांव के अंतिम जन तक पहुंचा कर लाभान्वित करता है पर इनकी मांगों को सुनने वाला कोई नहीं प्रतीत हो रहा है जबकि सत्ताधारी सरकार की घोषणा पत्र (संकल्प पत्र) मोदी की गारंटी में शासकीय करण वादा किया गया है परन्तु 16 माह में सचिवों के शासकीयकरण हेतु कोई काम नही हुआ।

श्री रोहित वर्मा जी की खबर

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3