मुख्य अतिथि श्री मधु सुधन यादव महापौर राजनांदगांव के करकमलों द्वारा होटल अमोरा के "गरम मसाला" रेस्टोरेंट का किया गया उद्घाटन

मुख्य अतिथि श्री मधु सुधन यादव महापौर राजनांदगांव के करकमलों द्वारा होटल अमोरा के "गरम मसाला" रेस्टोरेंट का किया गया उद्घाटन

मुख्य अतिथि श्री मधु सुधन यादव महापौर राजनांदगांव के करकमलों द्वारा होटल अमोरा के "गरम मसाला" रेस्टोरेंट का किया गया उद्घाटन

मुख्य अतिथि श्री मधु सुधन यादव महापौर राजनांदगांव के करकमलों द्वारा होटल अमोरा के "गरम मसाला" रेस्टोरेंट का किया गया उद्घाटन



*"होटल अमोरा के "गरम मसाला" रेस्टोरेंट का प्रमुख उदेश्य है नगरवासियों को खाने में उपलब्ध कराना "3S"*

राजनांदगांव (छत्तीसगढ़) - आज संस्कारधानी के होटल अमोरा में एक प्रमुख उदेश्य को ध्यान में रखते हुए,होटल अमोरा के MD श्री अंकित दुआ द्वारा होटल अमोरा में नवीन रेस्टोरेंट "गरम मसाला" संचालित किया गया।

उदघाट्न कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संस्कारधानी राजनांदगांव महापौर श्री मधुसूदन जी के करकमलों द्वारा रिबन काट कर उद्घाटन समारोह सम्पन्न किया गया।
साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर निगम राजनांदगांव के एम.आई.सी. सदस्य श्री राजा माखीजा जी सहित नगर के प्रतिष्ठित व्यापारीगण उपस्थित रहे।
सभी ने फूड टेस्ट करते हुए फूड की क्वालिटी और टेस्ट की बहुत तारीफ भी किए।

*क्या है "गरम मसाला" रेस्टोरेंट का "3S" और खासियत?*
होटल अमोरा के MD श्री अंकित दुआ जी ने नवीन रेस्टोरेंट "गरम मसाला" के बारे में विशेष बाते मीडिया को बताई जिसमें उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य बेस्ट स्टैंडर्ड का फूड प्रोवाइड कर सके,इस रेस्टोरेंट के माध्यम से हर व्यक्ति को 3S स्टैंडर्ड का फूड प्रोवाइड कर सके जिससे स्वाद के साथ साथ लोगों को बेहतर संतुलित भोजन प्राप्त हो सके।
3S का मतलब है स्वस्थ, शुद्ध,स्वादिष्ट आहार।
"गरम मसाला" रेस्टोरेंट रेवाडीह रोड होटल अमोरा में इंडियन,चाइनीज,तंदूर,कांटिनेंटल आदि प्रकार के व्यंजन प्राप्त होगा।
रेस्टोरेंट का समय सुबह 11 बजे से रात्रि 11 बजे तक का रहेगा,साथ ही यहां ग्रुप बुकिंग, किट्टी पार्टी और बर्थडे पार्टी जैसे बहुत से कार्यक्रम आप अपने इष्ट मित्रो एवं परिवारजनों के साथ मना सकेंगे,प्री बुकिंग के लिए आप 7024575555 / 9637776961 नंबरों पर संपर्क भी कर सकते है।



*ANKIT DUA*
*MD HOTEL AMORA RAJNANDGAON*
+919637776961

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3