" शासकीय प्राथमिक शाला फुलकोड़ो(बोगापारा) में वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया"
-------------------------------------------
शासकीय प्राथमिक शाला फुलकोड़ो(बोगापारा) संकुल- कुम्हारी विकासखंड - मानपुर जिला- मोहला-मानपुर -चौकी में श्री परमानंद उसारे सरपंच ग्राम पंचायत फुलकोड़ो,शाला प्रबंधन समिति उपाध्यक्ष श्री महेश कड़ियाम व पालकों की उपस्थिति में वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। अगली कक्षाओं मे जाने की खुशी और उमंग,अपना भविष्य गढ़ने,संवारने की दिशा में एक कदम और आगे,बच्चों को उत्साहित करते हुए,जो इनके मासूम चेहरों में साफ- साफ परिलक्षित होता है। कक्षा पहिली- टिकेंद्र कुमार निशाद प्रथम,कुमारी हिमानिका द्वितीय कक्षा दूसरी कुमारी याचना प्रथम कुमारी रेणुका द्वितीय,कक्षा तीसरी कुमारी रश्मि मौर्य प्रथम मोनिश कुमार द्वितीय कक्षा चौथी कुमारी डिलेश्वरी नेताम प्रथम खिलेन्द्र कुमार उसारे द्वितीय,कक्षा पांचवी कुमारी दीपाली भुआर्य प्रथम कुमारी अनिशा जामड़े द्वितीय।
सरपंच श्री परमानंद उसारे ने सभी उत्तीर्ण बच्चों को उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित किया,उन्होंने कहा बच्चों के सर्वांगीण के लिए शिक्षा और अच्छे संस्कार बहुत जरूरी है।शाला के प्रधान पाठक श्री भक्ता राम मंडावी के द्वारा सभी पालकों से बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहयोग करने कहा गया।कार्यक्रम में सरपंच श्री परमानंद उसारे,महेश कड़ियाम,प्रधान पाठक भक्ता राम मंडावी,शिक्षक नरेश कुमार जामड़े,मोहित कुमार जामड़े,फागूराम मानकर,रामकुमार घावड़े, यशवंत कुमार भुआर्य,मुकेश कुमार,तीजू राम भुआर्य के साथ ही सभी पालकों व जनप्रतिनिधियो का सहभागिता रहा।