सशिम तरपोंगी में स्थानीय समिति का चुनाव जिला समिति के मार्गदर्शन में संपन्न
खरोरा
तरपोंगी सरस्वती ग्राम शिक्षा समिति छत्तीसगढ़ प्रांत द्वारा संचालित ग्राम भारती जिला रायपुर समिति के अधीनस्थ सरस्वती शिशु मंदिर तरपोंगी जिसमे बारह से ज्यादा आश्रित ग्राम मोहदा,देवरी,संकरा,सिलपट्टी, गुजरा,भुरसुदा,बुंदेली,भूमिया,खैरखुट,सगुनी,अकोली निनवा,सढ़ढू आदि गांवों से 527से अधिक भैया बहन अध्ययनरत है। आज दिनांक 12 अप्रैल को जिला समिति रायपुर से चुनाव अधिकारी के रूप में श्री डोमार वर्मा और सुरेंद्र नशीने के मार्गदर्शन में चुनाव कार्य संपन्न हुवा। इसमें अध्यक्ष के रूप में सामाजिक कार्यकर्ता गजेन्द्र कुमार वर्मा उपाध्यक्ष के रूप में लक्ष्मी स्वीट के प्रोपायाटर मिलेंद्र वर्मा,सचिव प्रफुल्ल गिरी गोस्वामी संयुक्त सचिव श्रीमती मेघा वर्मा कोषाध्यष तुलसी राम वर्मा(गुजरा) प्रबंध समिति के (संरक्षक) दाऊ सुरेंद्र