राजहरा के लंबित बाईपास सड़क की मांग पूर्ण होने पर कांग्रेसियों ने जाता क्षेत्र की विधायक अनिला भेड़िया का आभार
राजहरा के लंबित बाईपास सड़क की मांग पूर्ण होने पर कांग्रेसियों ने जाता क्षेत्र की विधायक अनिला भेड़िया का आभार
क्षेत्रीय विधायक अनिला भेड़िया के अथक प्रयासों से मिली स्वीकृति
दल्ली राजहरा ,
डौंडीलोहारा विधानसभा अंतर्गत लौह अयस्क नगरी के नाम से प्रचलित क्षेत्र नगर दल्ली राजहरा , जहां से रोजाना हजारों बड़ी मालवाहक गाड़ियां शहर के बीच से हो कर गुजरती हैं , साथ ही खदान क्षेत्र होने के कारण खदानों की गाड़ियों का आवागमन लगे रहता है ।
इस लगातार आवागमन से नगर के यातायात व्यवस्था पर दुष्प्रभाव और सड़क दुर्घटनाओं से त्रस्त जनता की मांग अनुरूप विधायक अनिला भेड़िया द्वारा बाईपास सड़क की मांग पूर्ण करवाएं जाने हेतु प्रयास किया जा रहा था ।
इस प्रयास से मिली सफलता क्षेत्रवासियों हेतु लाभदायक सिद्ध होगी जिससे भविष्य में राजहरा एक बेहतर नगर के रूप में विकसित होगा ।
इस सौगात हेतु दल्ली राजहरा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री अशोक बम्बेश्वर , पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्री शिबू नायर , विवेक मसीह , संतोष पांडेय , प्रमोद तिवारी , प्रदीप बबलू , विजय जोगदंड , विलियम भंवरा , राम शर्मा , श्रीनिवास राव , रूबी एंथनी , जोगेंद्र ठाकुर , परितोष हंसपाल, मनीष सेन , हरीश साहू , प्रमोद चौधरी , बसंत साहू ,जसविंदर , नोमेश, अशोक , आकाश , निहाल समस्त पार्षद रोशन पटेल , सूरज विभार , कालिंदी तिवारी , सुमृत उर्वशा , पवेंद्र कोड़प्पा , प्राची सिंहा , अनिता सोनवानी , पुसइ बाई ,
पूर्व पार्षद स्वप्निल तिवारी , विजय लक्ष्मी , श्रुति यादव , जनक निषाद , बृजमोहन , चंद्रप्रकाश सिन्हा , रामजतन भारद्वाज , चंद्रप्रकाश बोरकर
एवं समस्त कांग्रेसियों ने आभार व्यक्त किया।।