मोर दुआर साय सरकार महाभियान में जिला पंचायत अध्यक्ष तारणी चंद्राकर ने की शिरकत

मोर दुआर साय सरकार महाभियान में जिला पंचायत अध्यक्ष तारणी चंद्राकर ने की शिरकत

मोर दुआर साय सरकार महाभियान में जिला पंचायत अध्यक्ष तारणी चंद्राकर ने की शिरकत

मोर दुआर साय सरकार महाभियान में जिला पंचायत अध्यक्ष तारणी चंद्राकर ने की शिरकत



    *बालोद :-* प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत आवास प्लस 2.0 सर्वेक्षण के लिए प्रदेशव्यापी “मोर दुआर-साय सरकार” महाभियान के तहत बालोद जिले के ग्राम रज़ोली, पिनकापार एवं मोंगरी में जिला पंचायत अध्यक्ष तारणी पुष्पेंद्र चंद्राकर ने शिरकत की और सर्वेक्षण किया। उन्होंने सर्वेक्षण कार्य समयबद्ध ढंग से पूर्ण कर हितग्राहियों को ज्यादा से ज्यादा लाभ दिलाने की बात



अधिकारियों से कही। इस अवसर पर उन्होंने शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी और क्षेत्र के समग्र विकास हेतु अपने संकल्प को दोहराया और कहा कि 'मोर दुआर साय सरकार’ महा-अभियान का उद्देश्य शासन की योजनाओं और सेवाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाना है। जिला पंचायत अध्यक्ष तारणी चंद्राकर ने स्वयं लाभार्थियों से चर्चा करते हुए उनके मकान की स्थिति जानी और नवनिर्मित घरों को देखकर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने ग्रामवासियों से सीधा संवाद करते हुए यह भी कहा कि सरकार की



जिम्मेदारी है कि कोई भी परिवार बिना पक्के मकान के न रहे। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सर्वेक्षण के माध्यम से जो भी पात्र परिवार सामने आएंगे, उन्हें शीघ्रातिशीघ्र योजना में सम्मिलित किया जाएगा। इस दौरान जनपद पंचायत सीईओ महेंद्र कुमार जांगड़े जी प्रधानमंत्री आवास योजना की ब्लॉक समन्वयक नीलम चंद्राकर, पूर्व जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र चंद्राकर सहित अधिकारी कर्मचारी व स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3