पांचवीं एवं आठवीं बोर्ड परीक्षा का मूल्यांकन कार्य अंतिम चरण में, शीघ्र पूर्ण होने की संभावना
राज्य शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित पांचवीं एवं आठवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं के मूल्यांकन कार्य अब अंतिम चरण में पहुंच चुके हैं। मूल्यांकन प्रक्रिया की गति को लेकर शिक्षा विभाग संतोषजनक स्थिति में है और यह कार्य शीघ्र ही पूर्ण होने की संभावना है। मूल्यांकन कार्य की निगरानी कर रही पी एम श्री भरत देवांगन शासकीय उत्कृष्ट हिंदी /अंग्रेजी माध्यम विद्यालय खरोरा के प्राचार्य श्रीमती रजनी मिंज ने बताया कि सभी शिक्षकों एवं
मूल्यांकनकर्ताओं के सहयोग से कार्य सुचारु रूप से संचालित हो रहा है। उन्होंने बताया कि बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन पूरी निष्ठा और पारदर्शिता के साथ किया जा रहा है। शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला छड़िया के शिक्षक धीरेंद्र कुमार वर्मा ने मूल्यांकन कार्य की गुणवत्ता एवं समयबद्धता पर जोर देते हुए बताया कि बोर्ड के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए
मूल्यांकन कार्य संपन्न हो रहा है | इस मूल्यांकन कार्य में शिक्षक गण धीरेंद्र कुमार वर्मा,श्रीमती यामीन वर्मा,नर्मदा साहू,नीतू मार्को,कृष्ण कुमार वर्मा , लक्ष्मी वर्मा, बिशेषर वर्मा, युधिष्ठिर बुड़ेक,हेमलता साहू आदि मूल्यांकन कार्य में अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन अत्यंत निष्ठा एवं दक्षता के साथ कर रहे हैं | उनकी कार्यशैली अन्य शिक्षकों के लिए प्रेरणास्रोत रही है। उप प्राचार्य हरीश देवांगन ने सभी शिक्षकों के समर्पण की सराहना की और कहा कि परीक्षाफल घोषित करने की प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ होगी।