डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती पर नागपुर में शामिल हुए बड़ोदे परिवार

डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती पर नागपुर में शामिल हुए बड़ोदे परिवार

डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती पर नागपुर में शामिल हुए बड़ोदे परिवार

डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती पर नागपुर में शामिल हुए बड़ोदे परिवार



नागपुर : मध्यप्रदेश के जिला बैतूल के आमला शहर के मेहरा समाज के बड़ोदे परिवार की वर्तमान कवयित्री, लेखिका व समाजसेवी श्रीमती प्रेमली बड़ोदे प्रेमश्री मेहरा का जुनून देखिए पिछले लगभग दो माह से बीमार और एक माह से कुणाल हॉस्पिटल के आईसीयू नागपुर में भर्ती रहने के बावजूद तीन दिन पूर्व ही कुणाल प्राइवेट हॉस्पिटल से रिफर होकर नागपुर रेलवे हॉस्पिटल में आई है और तीन दिन में ही अपने आप को स्वस्थ मानते हुए आज 14 अप्रेल 2025 को डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती जो कि रेलवे हॉस्पिटल, नागपुर में आयोजित और बड़े ही धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर अपने


आप को नहीं रोक पाई और पतिश्रेष्ठ और पुत्र के साथ व्हील चेयर पर बैठकर जयंती समारोह में शामिल होने के लिए पहुंची। श्रीमती प्रेमली बड़ोदे प्रेमश्री मेहरा" की इस अवस्था में जयंती समारोह में पहुंचना हॉस्पिटल स्टॉफ को भावविभोर करते हुए इनकी समाजसेवा और डॉ. अंबेडकर जी के प्रति प्रेम और समर्पण को देखा गया तथा बड़ोदे परिवार के सभी सदस्यों के द्वारा डॉ. अंबेडकर जी के छायाचित्र पर निष्ठापूर्वक पुष्प भेंट किया गया। समाजहित में निरंतर प्रयासरत एवं सेवारत रहने वाले बड़ोदे परिवार के आदरणीय मनलाल बड़ोदे राधेप्रेम मेहरा (कवि/लेखक/समाजसेवी) व श्रीमती प्रेमली बड़ोदे प्रेमश्री मेहरा, डॉ. हरिदास बड़ोदे हरिप्रेम मेहरा (शिक्षक/कवि/लेखक/समाजसेवी) के साथ रेलवे हॉस्पिटल की डॉ. शुभांगी साखरे, अनिल गोगलिया, नरेश पाली, देवीनंदा मोठे, ज्ञानेश्वर चौरसिया एवं एकता फाउंडेशन सामाजिक संगठन, नागपुर के संस्थापक व अध्यक्ष डॉ. जय संजय रामटेके जी सहित पूरा हॉस्पिटल स्टॉफ उपस्थित थे। डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के इस गौरवांवित पल को बड़ोदे परिवार ने एक यादगार पल माना है। बड़ोदे परिवार की ओर से समस्त देशवासियों को अंबेडकर जयंती की अनंत शुभकामनाएं दी है।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3