संपदा विभाग के अधिकारी की मिलीभगत से बीएसपी के मुख्य मार्गों पर करवाया जा रहा है कब्जा
वार्ड क्रमांक 09 के पार्षद मेवालाल पटेल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बीएसपी के नगर प्रशासन विभाग के अधीन संपदा विभाग की कार्यवाही पर प्रश्नचिन्ह लगाया है। मेवालाल पटेल आगे कहा कि बीएसपी का संपदा विभाग में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया जा रहा है और आए दिन नगरवासियों की शिकायत मिलते रहतीं हैं कि संपदा विभाग के अधिकारी महेन्द्र कछवाहा द्वारा आमजनता से और नियमित कर्मचारियों से बदतमीजी की जाती है और उनके साथ दुर्व्यवहार किया जाता है अभी कुछ दिन पहले ही संपदा विभाग के अधिकारी महेन्द्र कछवाहा द्वारा उनके कार्यकाल किसी काम से पहुंची महिलाओं के साथ बदतमीजी किया गया था और उसकी सारी जानकारी समाचारपत्रो में भी छपा था कि किस तरह बीएसपी संपदा विभाग के एक अधिकारी द्वारा महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है और उसके बाद भी उस अधिकारी के ऊपर किसी भी तरह की विभागीय कार्यवाही का न होना बहुत ही खेदजनक है और ऐसा लगता है कि संपदा विभाग के अधिकारी महेन्द्र कछवाहा को अपने उच्च अधिकारियों का संरक्षण प्राप्त है यहां एक बात और महत्वपूर्ण है कि संपदा विभाग द्वारा कुछ लोगों को जानबूझकर प्रताड़ित किया जा रहा है और वर्षों पहले बनें हुए बीएसपी क्षेत्र के मकान मालिकों को नोटिस दिया जा रहा है और नोटिस देकर डराकर उनसे मोटी रकम वसूलने का खेल खेला जा रहा है यहां एक बात महत्वपूर्ण है कि राजहरा में एक तो लोग बीएसपी की जमीन में अपना मकान बनाकर वर्षों से रह रहें हैं और एक रेलवे की जमीन पर अपना मकान बनाकर रह रहे हैं और बहुत सी जगहों पर तो बीएसपी प्रबंधन द्वारा ही लोगों को बसाया गया है। मगर कुछ सालों से संपदा विभाग के अधिकारी की मिलीभगत से बीएसपी के मुख्य मार्गों की जगहों पर भू-माफियाओं के साथ मिलकर उस जगहों को कब्जा करने का खेल खेला जा रहा है और इसमें मुख्य भूमिका में बीएसपी का संपदा विभाग है और आज स्थिति यह है कि अगर कोई ग़रीब व्यक्ति कहीं बीएसपी की जमीन पर झोपड़ी बनाता है तो संपदा विभाग के अधिकारी पूरी मुस्तैदी के साथ उस गरीब की झोपड़ी कों तोड़ने के लिए सारे नियमों को पालन करते नजर आते हैं मगर जैसे ही बीएसपी के मुख्य मार्गों पर करोड़ों की जमीन पर कब्जा किया जाता है तो यही बीएसपी संपदा विभाग के अधिकारी उनके साथ मिलकर कब्जा करने में सहयोग करते हैं और दिखावे के लिए नोटिस जारी किया जाता है। आज स्थिति बहुत ही गंभीर है गरीबों को बीएसपी संपदा विभाग के अधिकारी द्वारा लूटा जा रहा है महिलाओं के साथ खुलेआम बदतमीजी की जा रही है मगर बीएसपी के उच्च अधिकारी ईस पर अपनी मौन सहमति दे रहे हैं जोकि दुर्भाग्यपूर्ण है एक तरफ अपने को महारत्न कंपनी बताने वाली सेल और उसी की ईकाई राजहरा खदान समूह संपदा विभाग के अधिकारी द्वारा महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार और मकान आबंटन में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया जा रहा है साथ बीएसपी के मुख्य मार्गों की जगहों को पैसों का लेन-देन कर कब्जा करवाया जा रहा है।
पार्षद मेवालाल पटेल आगे कहा कि अगर बीएसपी प्रबंधन संपदा विभाग के अधिकारी के ऊपर तत्काल कोई ठोस कार्रवाई नहीं करती है और नगर प्रशासन के अधिकारी जोकि राजहरा में रहते ही नहीं है भिलाई से आना जाना करते हैं उनको आने में तो देरी हो जाती है मगर भिलाई वापस जाने की बड़ी जल्दी रहती है इसलिए बीएसपी प्रबंधन से मेरा आग्रह है कि नगर प्रशासन विभाग में ऐसे अधिकारी को बैठाया जावे जोकि आमजनता से विनम्रता से बात करें और राजहरा के लोगों की भावनाओं को समझे और यहां टाउनशिप में निवासरत बीएसपी कर्मचारी और आमजनता की समस्याओं का समाधान कर सके न कि लोगों के साथ दुर्व्यवहार करता रहें और साथ ही संपदा विभाग के अधिकारी जिनकी लगातार शिकायत मिल रही उनके ऊपर तत्काल ठोस कार्रवाई किया जावे क्योंकि आमजनता के बीच यह संदेश है कि महेन्द्र कछवाहा संपदा विभाग में वर्षों से जमें हुए हैं जिसके कारण यहां बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हो रहा है। अगर बीएसपी प्रबंधन तत्काल ईसपर कोई ठोस कार्रवाई नहीं करती है तो फिर नगर की जनता सीधे कार्यवाही करने के लिए बाध्य होंगी और उसकी संपूर्ण जिम्मेदारी बीएसपी प्रबंधन की होगी।
धन्यवाद......
मेवालाल पटेल
पार्षद वार्ड क्रमांक 09
नगरपालिका परिषद दल्ली राजहरा