जन्मदिन के अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि जवाहर वर्मा ने किया वृक्षारोपण, लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प
खरोरा;-ग्राम पंचायत में नव निर्वाचित सरपंच पद पर पदस्थ होने के बाद सरपंच प्रतिनिधि जवाहर वर्मा ने अपने जन्मदिन के उपलक्ष्य में छायादार पौधों का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस अवसर पर उन्होंने संकल्प लिया कि प्रत्येक वर्ष अपने जन्मोत्सव के अवसर पर वृक्षारोपण कर ग्रामवासियों को भी पर्यावरण के प्रति जागरूक करेंगे।कार्यक्रम के दौरान जवाहर वर्मा ने कहा कि पौधे लगाना ही पर्याप्त नहीं है, बल्कि उनकी देखभाल भी हमारी जिम्मेदारी है। उन्होंने ग्रामवासियों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग अपने जीवन में कम से कम एक पौधा अवश्य लगाएं और उसे पेड़ बनने तक संभालें।
श्री रोहित वर्मा जी की खबर
!