तिल्दा नेवरा।
दिलीप वर्मा।
हनुमान जन्मोत्सव पर 24 घंटे का समय पाठ, जगह जगह भंडारे सहित कार्यक्रम।
आज शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव कार्यक्रम तिल्दा नेवरा शहर व क्षेत्र में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया जा रहा है। सभी हनुमान मंदिरों में विशेष साज सज्जा कर पूजा अर्चना की जा रही है। साथ ही सभी जगहों पर आम भंडारे का आयोजन भी किया गया है।
वहीं रेलवे लाइन के उस पर वार्ड 20 में स्टेशन के पास स्थित हनुमान मंदिर में समिति द्वारा 24 घंटे का रामायण मानस गान पाठ कराया जा रहा है जहां विभिन्न रामायण मंडली पहुंचकर मानस गान कर रहे हैं। समिति द्वारा सभी मानस मंडलियों का सम्मान किया जा रहा है।
साथ ही यहां पर विशेष भंडारे का आयोजन किया गया है जिसमें आम लोगों को खाना खिलाया जा रहा है।