भक्त माता कर्मा का जीवन सभी को मार्गदर्शन देता है : तारणी चंद्राकर
ग्राम सुरडोंगर में कर्मा जयंती कार्यक्रम में शामिल हुई जिला पंचायत अध्यक्ष
*बालोद :-* जिले के डॉन्डि तहसील अंतर्गत परिक्षेत्र साहू संघ भर्रीटोला के तत्वावधान में ग्राम सुरडोंगर में भक्त माता कर्मा की जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष तारणी पुष्पेंद्र चंद्राकर शामिल हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता तहसील साहू संघ के अध्यक्ष सोमेश साहू ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में परिक्षेत्र साहू संघ के अध्यक्ष अवस्था साहू,जिला पंचायत उपाध्यक्ष टोमन साहू, जिला पंचायत सदस्य मिथलेश नुरेटी,जनपद अध्यक्ष मुकेश कौड़ो, जनपद उपाध्यक्ष भोला राम नेताम आदि शामिल हुए। सर्वप्रथम साहू समाज द्वारा गाँव में भव्य शोभायात्रा निकाली गई ततपश्चात् अतिथि आगमन पर सभी अतिथियों का स्वागत सम्मान किया गया तथा भक्त माता कर्मा की पूजा अर्चना कर इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई। उपस्थिति लोगों को संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष तारणी चंद्राकर ने कहा कि माता भक्त कर्मा का जीवन हम सभी को मार्गदर्शन प्रदान करता है। माता कर्मा की जयंती के माध्यम से समाजिक एकजुटता बढ़ती है। इस
आयोजन के माध्यम से जिन क्षेत्रों में समाज एवं समाज के लोग आगे बढ़े हैं, उन्हें उन्हें सम्मानित कर प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि यह तो हमारा पुराना पैतृक गाँव है। अपने जिले के साथ ही पैतृक गाँव के विकास की चिंता भी हमें ही करनी है। सोमेश साहू ने अपने उद्बोधन में सभी का स्वागत किया तथा कहा कि समाज अच्छाईयों को अपनाए, बुराईयों का परित्याग करें, समाज में व्याप्त रूढि़वादी विचारों और परंपराओं का परित्याग कर आगे बढ़े। जिला पंचायत उपाध्यक्ष टोमन साहू ने कहा कि शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लेकर समाज आगे बढऩे का प्रयास करें। जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि पुष्पेंद्र चंद्राकर ने अपने बचपन की यादों को साझा किया और कहा कि मेरा बचपन इस सुरडोंगर गाँव में बीता है, आठवीं तक की पढ़ाई भी इसी गाँव में हुआ है। आज मुझे गर्व होता है कि इस मिट्टी से निकलकर राजनीति और समाजसेवा के क्षेत्र में आगे बढ़ पाया हूँ। साहू समाज का हमेशा ही हमें आशीर्वाद मिलता रहा है। इस दौरान प्रमुख रूप से सरपंच तारा देवी दर्रो,जनपद सदस्य तुलेश्वर हिमाची,जनपद सदस्य रत्ना हिरवानी,किशोर साहू उपसरपंच,तोरण सिंह मरकाम,नकुल विश्वकर्मा,मदन साहू, कैलास साहू, भूवेन्द्र साहू आदि सहित बड़ी संख्या में साहू समाज के लोग व ग्रामवासी उपस्थित रहे।