पंचायत सचिवों द्वारा धरना स्थल पर दिवंगत सचिवों को दिया श्रद्धांजलि
खरोरा:- पंचायत सचिव संघ के हड़ताल के 31 वा दिन धरना स्थल जनपद पंचायत तिल्दा परिसर में आज रायपुर जिला पंचायत सचिव संगठन के जिलाध्यक्ष आदरणीय अमर धनकर जी,जिला कोषाध्यक्ष हेमलाल साहू,लखन लाल वर्मा, धर्मेंद्र साहू,मनीराम परमार जी शामिल हुए l सबसे पहले धरना स्थल में दिवंगत सचिव साथी स्व.राजकुमार कश्यप जिला कोरबा का धरना स्थल पर हृदय घात से मृत्यु , स्व.मोहित साहू जिला महासमुंद ,