अटल जी की सरकार में डॉ अंबेडकर को भारत रत्न का सम्मान दिया गया - चेमन देशमुख
कांग्रेस तो बाबा साहब अंबेडकर को संविधान सभा की ड्राफट कमेटी का चेयरम नहीं बनना चाहती थी- राकेश यादव
बालोद
भारतीय संविधान शिल्पी, महान अर्थशास्त्री, समाज सुधारक ,भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर की 135 वी जयंती पर भाजपा जिला बालोद द्वारा बुथ से जिला स्तर तक विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से जयंती मनाई गई इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष चेमन देशमुख ने कहा कि 13 अप्रैल से 25 अप्रैल तक भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती पर पार्टी द्वारा आहूत कार्यक्रमों की श्रृंखला रखी गई है उन्होंने आगे कहा कि लोकसभा के चुनाव में एक लाल किताब दिखाकर संविधान का रक्षक होने का दावा कर कांग्रेस ने एक नॉरेटिव सेट करने का काम किया था आरक्षण खत्म कर देने का झूठ तक फैलाया कांग्रेस आरक्षण की घोर विरोधी है जबकि भाजपा प्रधानमंत्री मोदी ने आरक्षण का समर्थन किया उन्होंने कहा कि संसद के केंद्रीय कक्ष में स्वाधीनता सेनानी और संविधान निर्माण में सहयोग करने वाले वरिष्ठ नेताओं के चित्र लगे हुए हैं लेकिन डॉ अंबेडकर का चित्र कांग्रेस और तत्कालीन प्रधानमंत्री नेहरू ने नहीं लगने दिया जब स्व अटल बिहारी वाजपेई प्रधानमंत्री बने तब वहां डॉ अंबेडकर का चित्र लगा अटल जी के प्रतिनिधित्व काल में ही डॉक्टर अंबेडकर को भारत रत्न का सम्मान दिया गया
जिला भाजपा महामंत्री एवं उक्त कार्यक्रमों के जिला संयोजक राकेश छोटू यादव ने बताया कि 13 अप्रैल को जिले के सभी बाबा साहेब की प्रतिमाओं एवं प्रतिमा स्थलो पर स्वच्छता अभियान किया गया साथ ही 13 तारीख को रात को मूर्ति स्थलों पर दीप उत्सव किया गया 14 तारीख को प्रातः से ही अंबेडकर जी की मूर्तियों पर माल्यार्पण किया गया व उनकी जयंती के अवसर पर भाजपा द्वारा मिष्ठान वितरण कर उन्हें अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया जहां प्रतिमाया नहीं थी वहां पर बुथ स्तर पर बाबा साहब का चित्र रखकर माल्यार्पण किया गया इसी दौरान संविधान की प्रस्तावना का वचन भी किया गया इसके बाद भाजपा के वक्ताओ ने कांग्रेस बनाम भाजपा और डॉ आंबेडकर के अपमान बनाम सम्मान विषय पर उपस्थित कार्यकर्ताओं व नागरिकों के बीच जानकारी रखी 15 से 25 अप्रैल तक भाजपा अनुसूचित बस्तियों में जाएंगे और वास्तविकता तथा यथार्थता के आधार पर हर चौखट पर जाकर बताएंगे कि डॉक्टर बाबा साहब अंबेडकर का अपमान कांग्रेस ने क्यों किया और डॉक्टर अंबेडकर का सम्मान भाजपा ने कैसे किया कांग्रेस ने डॉक्टर अंबेडकर का अपमान और भाजपा ने डॉक्टर अंबेडकर का सम्मान करने के लिए क्या-क्या काम किया यह बात हर अनुसूचित जाति परिवार की चौखट तक पहुंचाया जाएगा आगे कहा की इस दृष्टि से तय हुआ है कि प्रत्येक जनपद से 25 लोगों का चयन हुआ है जो पांच-पांच अनुसूचित समाज के प्रमुख लोगों से संपर्क करेंगे यह अनुसूचित क्षेत्र के लोग भाजपा कार्यकर्ता नहीं होंगे गैर भाजपा लोगों के साथ मिलकर वार्ता करेंगे बाबा साहब का अपमान और बाबा साहब का सम्मान अनुसूचित वर्ग के टीचर ,प्रोफेसर, डॉक्टर, वकील इन सभी के साथ कोई ऐसा व्यक्ति होगा जो समाज का नेतृत्व करता होगा ऐसे लोगों को भी चयनित कर उनके दरवाजे तक भाजपाई जाएंगे आगे कहा कि कांग्रेस ने बाबा साहब को मुंबई प्रेसिडेंसी के चुनाव में हराया गया संविधान सभा का चुनाव करवाया गया संविधान सभा का चुनाव हारने के बाद हिंदू महासभा के सदस्य द्वारा रिक्त किए स्थान पर अंबेडकर को भेजा गया कांग्रेस तो बाबा साहब अंबेडकर को संविधान सभा में प्राप्त कमेटी का अध्यक्ष नहीं बनने देना चाहती थी लेकिन डॉक्टर अंबेडकर अध्यक्ष बने और भारत को उनकी माटी का यह संविधान मिला इसी प्रकार 1952 के लोकसभा चुनाव में और 1954 के भंडारा के उपचुनाव में कांग्रेस ने डॉ अंबेडकर को हराया बाद में कांग्रेस ने डॉक्टर अंबेडकर को हराने वाले प्रत्याशी को पद्म विभूषण से कांग्रेस सरकार ने सम्मानित किया उस कांग्रेस से अनुसूचित जाति वर्ग की समर्थक होने और डॉ अंबेडकर के प्रति सम्मान होने की कल्पना भी बेमानी है
भाजपा अनुसूचित जाति प्रदेश सदस्य अश्वन बारले ने कहा कि डॉ आंबेडकर के निधन उपरांत उनका अंतिम संस्कार दिल्ली में ना हो इसके लिए कांग्रेस से पूरा जोर लगाया और परिवार को उनका शव लेकर मुंबई जाने के लिए बाध्य किया उनका मुंबई जाने के लिए विमान तक कांग्रेस ने उपलब्ध नहीं कराया आज प्रधानमंत्री मोदी ने पंच तीर्थ विकसित किया उनके जन्म भूमि महू, शिक्षा भूमि लंदन में मोदी सरकार ने बाबा साहेब अंबेडकर का स्मारक बनवाया दीक्षाभूमि नागपुर में स्मारक बनवाया दिल्ली स्थित परी निर्माण स्थल को भी मोदी सरकार ने स्मारक के रूप में स्थापित किया और मुंबई की चैतन्य भूमि जहां डॉक्टर अंबेडकर का अंतिम संस्कार हुआ था आज लाखों लोग वहां हर साल पहुंचते हैं स्टैचू ऑफ क्वालिटी बनाने का कार्य मोदी सरकार कर रही है
निवर्तमान खेरथा मंडल अध्यक्ष टिनेश्वर बघेल ने कहा कि डॉ अंबेडकर की 135 वीं जन्म जयंती भारत के अलावा 120 देश में मनाई गई 26 नवंबर को संविधान दिवस घोषित किया गया डॉक्टर अंबेडकर की जयंती को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया इसके अलावा केंद्र की मोदी सरकार के कार्यकाल में डॉ आंबेडकर के सम्मान में किए गए कार्यों की भी चर्चा की उन्होंने संविधान की दुहाई देती कांग्रेस के संविधान विरोधी आचरण और कृतियों पर भी प्रकाश डाला।