विद्यार्थियों को राहत,भाजपा नेता डॉ. प्रतीक उमरे की पहल पर शिक्षा विभाग ने स्कूल के समय में किया परिवर्तन
विद्यार्थियों को राहत,भाजपा नेता डॉ. प्रतीक उमरे की पहल पर शिक्षा विभाग ने स्कूल के समय में किया परिवर्तन
प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी के मद्देनजर अब सभी स्कूल सुबह सात बजे खुलेंगे तथा दो पाली वाले स्कूल की दूसरी पाली 12 बजे के बजाय 11 बजे आरंभ होगी।दुर्ग नगर निगम के पूर्व एल्डरमैन भाजपा नेता डॉ. प्रतीक उमरे की पहल पर शिक्षा विभाग ने स्कूल के समय में परिवर्तन कर दिया है।ऐसा पहली बार है जब स्कूल खुलने के पूर्व ही लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा आदेश जारी कर समय बदला गया हो।ना सिर्फ़ सीबीएसई स्कूल बल्कि सीजी बोर्ड के विद्यालयों का भी समय बदला गया है।भाजपा नेता डॉ. प्रतीक उमरे ने 21 मार्च को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को पत्र प्रेषित कर भीषण गर्मी को देखते हुए स्कूल की कक्षाएं सुबह लगाने का आग्रह किया था तथा बताया था कि प्रदेश में भीषण गर्मी पड़ने लगी है जिसके कारण न केवल आम लोग,बल्कि स्कूली बच्चे भी हलाकान हो रहे हैं। तेज धूप की वजह से स्कूल तपने लगे हैं और पंखों की गर्म हवाओं से बच्चों का बुरा हाल हो रहा है। इसके बाद भी कक्षाएं शाम 4 बजे तक संचलित हो रही है।कुछ दिनों से तापमान 40 डिग्री पहुंच गया है।तेज धूप और गर्मी की वजह से लोग जरुरी काम से ही बाहर निकल रहे हैं।ऐसे में स्कूली बच्चे 4 से 5 घंटे कक्षाओं में तपती छत के नीचे बैठ रहें हैं।गर्मी से परेशान हो रहे हैं।दोपहर स्कूल में व्यतीत करने के बाद घर लौटने पर बच्चों का बुरा हाल हो रहा है।