कांग्रेसजनों ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को दी श्रद्धांजलि एवं कड़ी कार्रवाई की करी मांग

कांग्रेसजनों ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को दी श्रद्धांजलि एवं कड़ी कार्रवाई की करी मांग

कांग्रेसजनों ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को दी श्रद्धांजलि एवं कड़ी कार्रवाई की करी मांग

कांग्रेसजनों ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को दी श्रद्धांजलि एवं कड़ी कार्रवाई की करी मांग



दल्ली राजहरा , 
कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में आतंकियों द्वारा किए गए कायराना हमले में जान गवाने वाले लोगों को ब्लॉक कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष श्री अशोक बम्बेश्वर एवं बालोद जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष श्री प्रशांत बोकड़े के निर्देशानुसार युवा कांग्रेस दल्ली राजहरा के अध्यक्ष परितोष हंसपाल के नेतृत्व में समस्त कांग्रेसजनों के द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा इस विभत्स हमले में घायलों के प्रति संवेदना व्यक्त कर जल्द स्वस्थ होने की कामना करी ।
श्रद्धांजलि अर्पित करने में मुख्य रूप से ब्लॉक अध्यक्ष श्री अशोक बम्बेश्वर , पूर्व नपा अध्यक्ष श्री शिबू नायर , मंडल अध्यक्ष संतोष पांडेय , विवेक मसीह , प्रमोद तिवारी , विजय जोगदंड , प्रदीप बबलू , रूबी एंथनी , पार्षद रोशन पटेल , पूर्व पार्षद चंद्रप्रकाश सिन्हा , स्वप्निल तिवारी , रामू शर्मा , पिंकू डे , हर्ष रामटेके , नोमेश रामटेके , मनीष सेन , जसविंदर गिल , विलियम भंवरा , आदिभ भगत , अशोक श्रीवास्तव , निहाल ऊके , उत्पल बनसोडे , प्रशांत राव , आकाश सिंह , लोकेश , संतोष , रोहित ,धरम , राघवेंद्र ठाकुर , बसंत साहू , सुधीर , सिद्धार्थ एवं बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे ।
सभी ने इस कायराना हमले के प्रति रोष जाहिर करते हुए आतंकियों का जल्द खात्मा करने की मांग करी ।

इसके साथ ही ब्लॉक कांग्रेस कमिटी के सम्मानित अध्यक्ष श्री अशोक बम्बेश्वर के नेतृत्व में यह तय किया गया कि कल दिनांक 25/04/2025 को राजहरा व्यापारी संघ द्वारा आतंकी हमले के विरुद्ध किए जाने वाले बंद एवं विरोध प्रदर्शन में समस्त कांग्रेस , युवा कांग्रेस , एनएसयूआई एवं समस्त मोर्चा प्रकोष्ठ अपना पूर्ण समर्थन देंगे ।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3