भाजपा का ध्वजारोहणकर जिला कार्यालय बालोद में 46 वां स्थापना दिवस मनाया गया
बालोद
भारतीय जनता पार्टी के 46 वे स्थापना दिवस के अवसर पर जिला भाजपा कार्यालय बालोद में पूर्व जिला अध्यक्ष द्वय पवन साहू एवं कृष्णकांत पवार के द्वारा संयुक्त रूप से भाजपा का ध्वज फहराकर भाजपा का स्थापना दिवस मनाया गया इससे पूर्व भारत माता एवं भाजपा के पित्र पुरुष पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के तैलचित्र पर दीप प्रज्वलित व पुष्पांजलि अर्पित किया गया इस अवसर पर उन समस्त वरिष्ठ नेताओं को याद किया गया जिनके परिश्रम एवं विचारों से भाजपा शुन्य से शिखर तक पहुंची है इस अवसर पर जिला कार्यालय में आतिशबाजी एवं मिठाई खिलाकर स्थापना दिवस की खुशियां मनाई गई इस अवसर पर प्रमुख रूप से पूर्व जिला अध्यक्ष पवन साहू ,कृष्णकांत पवार, जिला महामंत्री राकेश छोटू यादव, सहित प्रेम साहू, लोकेश श्रीवास्तव, रमन टुवानी, सरस्वती टेमरिया , रविन्द्र सेमरिया,भुनेश्वरी चंद्राकर, पालक ठाकुर ,कल्याण सोनवानी, असवन बारले ,अबरार सिद्दीकी, मधु कांत यादव, इंदु पवार ,संतोष चंद्राकर, बालसिंह साहू, छगन साहू, विनोद गिरि गोस्वामी, उपेंद्र चंद्राकर, नेतराम साहू ,पुष्पेंद्र तिवारी, राजकुमार भुआर्य ,लोकेश साहू, मनोहर साहू ,दानेश्वर सिन्हा सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।