आतंकवाद के विरुद्ध एबीवीपी का बिगुल – पड़ती रवि शंकर शुक्ला विश्वविद्यालय में आतंकवादियों का पुतला दहन
आतंकवाद के विरुद्ध एबीवीपी का बिगुल – पड़ती रवि शंकर शुक्ला विश्वविद्यालय में आतंकवादियों का पुतला दहन
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले के विरोध में आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा देशभर में विरोध प्रदर्शन किया गया। पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी रायपुर,पर आतंकवादियों का पुतला दहन किया गया।
राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. वीरेंद्र सिंह सोलंकी के आह्वान पर रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी इकाई द्वारा विश्वविद्यालय अध्यक्ष प्रदीप साहू के नेतृत्व में विश्वविद्यालय में आतंकवादियों का पुतला दहन किया गया।
दोपहर 1:30 बजे विश्वविद्यालय स्टैचू चौक पर सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं, एबीवीपी कार्यकर्ता “देशद्रोहियों को माफ नहीं करेंगे”, “भारत एक था, एक है, और एक रहेगा”, “भारत माता की जय” तथा “वंदे मातरम्” जैसे राष्ट्रवादी नारे लगाए।
दक्षिण भाग मंत्री ओम साहू ने कहा–
कश्मीर में हिन्दू तो पहले ही मारे काटे जा चुके हैं, जो जान बचाकर भागने में सफल रहे वे अपने ही देश में आज भी शरणार्थी हैं।
अब अपने पर्यटक भाई बहनों से कहना चाहूंगा कि जब हम अपने परिवार या दोस्तों के साथ गर्मी की छुट्टियों में कश्मीर घूमने जाते हैं तो न सिर्फ अपने परिवार या दोस्तों के जीवन को खतरे में डालते है बल्कि आतंकवादी, अलगाववादी, जेहादी ताकतों को आर्थिक रूप से मजबूत करते हैं, इतना ही नहीं हम अनजाने में अपने ही ख़िलाफ़ छिडे 'जेहाद' को अपनी ही जेब से फंड करते हैं।
कलावा देख के और वस्त्र उतारकर धर्म देखने के बाद गोली मारने वाले आतंकवादियों ने एक बार फिर साबित कर दिया कि आतंकवाद का मज़हब होता है।
प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आशीष सिंह ने कहा –
“भारत की पवित्र भूमि पर आतंकवाद के लिए कोई स्थान नहीं है। जो लोग देश के वीर जवानों पर हमला करते हैं, वे भारत की सहनशीलता को उसकी कमजोरी न समझें। इसमें कोई शक नहीं कि कश्मीर में लगभग सभी की मानसिकता अलगाववादी है, कोई प्रत्यक्ष तो कोई परोक्ष रूप से आतंक का समर्थन करता है, और वहां के राजनैतिक दल भी इसका अपवाद नहीं हैं, ऐसे में हम कश्मीर जाकर होटल, भोजन, खरीदारी करके उनके अल-जेहाद को ही बल देते हैं।
श्रद्धांजलि एवं संवेदना
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में जिन लोगों ने अपने प्राण गंवाए, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उनकी शहादत को श्रद्धांजलि अर्पित करती है और शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करती है। साथ ही हम घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं। रायपुर के व्यापारी श्री दिनेश मिरानिया जी की इस हमले में हुई मृत्यु की जानकारी से हम अत्यंत दुखी हैं और उनके परिवार के साथ इस कठिन समय में एकजुटता प्रकट करते हैं।