हनुमान जी की प्रेरणा और आशीर्वाद से पूरे होंगे विकास कार्य : पुष्पेंद्र चंद्राकर

हनुमान जी की प्रेरणा और आशीर्वाद से पूरे होंगे विकास कार्य : पुष्पेंद्र चंद्राकर

हनुमान जी की प्रेरणा और आशीर्वाद से पूरे होंगे विकास कार्य : पुष्पेंद्र चंद्राकर

हनुमान जी की प्रेरणा और आशीर्वाद से पूरे होंगे विकास कार्य : पुष्पेंद्र चंद्राकर

धान संग्रह केंद्र धोबनपुरी में हमाल संघ फव आयोजित हुई हनुमान जयंती कार्यक्रम



   *बालोद :-* क्षेत्र में हनुमान जयंती को बड़े ही श्रद्धा और भव्यता के साथ मनाया गया। मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ी वहीं, कई स्थानों पर धार्मिक कार्यक्रम और शोभा यात्रा निकाली गईं तथा अनेक गाँवों में सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ व सुंदरकांड का आयोजन कर भोग भंडारा का वितरण किया गया। इसी क्रम में गुरुर ब्लॉक के ग्राम धोबनपुरी (भरदा) के धान संग्रहण केंद्र में हमाल संघ, कर्मचारी तथा समस्त ग्रामवासियों के द्वारा बड़े धूमधाम के साथ हनुमान जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन भक्तों के द्वारा की गई। उक्त कार्यक्रम में अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि के रूप में पूर्व जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र चंद्राकर



उपस्थित हुए। उन्होंने अपने संबोधन में सभी श्रद्धालुओं को हनुमान जयंती की शुभकामनाएं दीं और कहा कि हनुमान जी शक्ति, भक्ति और सेवा के प्रतीक हैं. उनके आदर्शों को अपनाकर हमें समाज के विकास में भागीदारी निभानी चाहिए। हनुमान जी बल बुद्धि के देवता हैं जिनके बल पर हमें अनेक कार्यों को पूरा करने की प्रेरणा मिलती है। हनुमान जी की कृपा हम सभी भक्तों पर बनी रहे और उनके आशीर्वाद व आप सभी के सहयोग से क्षेत्र के विकास की कल्पना को हम पूरा करेंगे। उक्त कार्यक्रम को अन्य अतिथियों ने भी संबोधित किया। इस दौरान मुख्य रूप से जनपद सदस्य लता लक्ष्मीचंद साहू,चंद्रिका गंजीर जिला पंचायत सदस्य,सरपंच प्रभा देवी साहू,पूर्व जनपद सदस्य ममता साहू,पूर्व सरपंच कुंती रावटे,पंचगण ठगेश्वरी साहू,टेमिन साहू, रुखमनी साहू, छमन गंजीर,मिथलेश रावटे, करण सर्वा,डाली बाई, खोमिन साहू,देवकी मानिकपुरी,चुम्मन गंजीर,योगेश सर्वा, प्रमोद पटेल,अनूप देशमुख,पारख साहू आदि सहित बड़ी संख्या में धान संग्रहण केंद्र के हमाल, कर्मचारी तथा ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3